हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में साइबर चोरों ने एक व्यक्ति के खाते से निकाले 3 लाख 42 हजार रुपये - ऑनलाइन फ्रॉड फरीदाबाद

फरीदाबाद के सेक्टर 25 में साइबर चोरों ने एक व्यक्ति के खाते से 3 लाख 42 हजार रुपये निकाल लिए. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस और बैंक को दी. पीड़ित का कहना है कि अभी तक पुलिस और बैंक कर्मचारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

cyber theft case in Faridabad
फरीदाबाद में साइबर चोरों ने एक व्यक्ति के खाते से निकाले 3 लाख 42 हजार रुपये

By

Published : Jul 7, 2020, 2:08 PM IST

फरीदाबाद: सेक्टर 25 में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दीपक भटनागर का कहना है कि आइडिया कंपनी के कस्टमर केयर से उनके पास फोन आया था. कस्टमर केयर ने उनसे कहा था कि उनकी 3जी सिम को 4जी सिम में बदल रहा है. इस दौरान उनके पास एक मैसेज भेजा गया और पीड़ित दीपक से यस का रिप्लाई करने के लिए कहा.

24 घंटे बाद उसके आईसीआईसीआई के बैंक खाते से 3 लाख 42 हजार रुपये निकाल लिए गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित दीपक उन पैसों से अक्टूबर में अपनी बेटी की शादी करने वाला था. पूरे जीवन की जमा पूंजी कुछ ही घंटों में खो देने के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत बैंक और पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

फरीदाबाद में साइबर चोरों ने एक व्यक्ति के खाते से निकाले 3 लाख 42 हजार रुपये

ये भी पढ़िए:निजी कंपनियों में हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी, जानें सभी नियम-कानून

पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाने और बैंक के चक्कर काट रहा है. लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर चोर थोड़ी ही देर में गरीब लोगों की जिंदगी भर की जमा पूंजी पर हाथ साफ कर देते हैं. जिसके बाद पीड़ित पक्ष को महीनों तक पुलिस थाने और बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी ज्यादातर केसों में पुलिस साइबर ठगों तक नहीं पहुंच पाती है. अब देखना होगी कि फरीदाबाद पुलिस साइबर चोरी की इस घटना को सुलझा पाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details