हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बारिश के बाद गर्मी और उमस ने बढ़ाई मुसीबत, अस्पताल के ओपीड में बढ़ी भीड़ - etv bharat haryana

इस साल मार्च के महीने से ही गर्मी का विकराल रूप दिख रहा है. बीच में हुई थोड़ी बारिश के बाद अब उमस का दौर शुरू हो गया है. बढ़ता तापमान और उमस से लोग बेहाल हैं. हालत ये हो गई है कि प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

faridabad opd
faridabad opd

By

Published : May 12, 2022, 3:34 PM IST

फरीदाबाद: थोड़ी सी बारिश के बाद एक बार फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. एक तरफ जहां पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा है तो वहीं भयानक उमस लोगों को बीमार कर रही है. फरीदाबाद में गुरुवार को अधिकमत तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहा. तापमान बढ़ने के चलते लोगों को सुबह से ही गर्मी झुलसाने लगती है. भयंकर गर्मी के चलते फरीदाबाद जिले में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है.

गर्मी इतनी ज्यादा है कि सुबह से ही तापमान चढ़ने लगता है. गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों के मरीजों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. बाजार में भी गर्मी के चलते आने वाले लोगों की भीड़ कम हो गई है. लोग घर से बाहर निकलते समय कपड़े से सिर को ढककर गर्मी से बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं. अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. उल्टी, दस्त और डिहाईड्रेशन के मरीद अस्पताल पहुंच रहे हैं. स्वास्थ विभाग ने भी लोगों को सलाह दी है कि जरूर काम हो तभी घर से बाहर निकलें.

बारिश के बाद गर्मी और उमस ने बढ़ाई मुसीबत, अस्पताल के ओपीड में बढ़ी भीड़
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे. अगर पूर्वानुमान की बात करें तो तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. खासतौर पर दक्षिण हरियाणा में तापमान ज्यादा बढ़ेंगे. दक्षिण हरियाणा के राजस्थान से लगते जिलों के तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा सकते हैं. जबकि उत्तर हरियाणा के जिले जिनमें अभी तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है वहां का तापमान भी 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.

जून के महीने में गर्मी अपने चरम पर होगी और इसी महीने में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जाएगा. हालांकि वर्तमान समय की बात करें तो अभी भी राजस्थान से लगते दक्षिणी हरियाणा के कई जिलों का तापमान 44 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है. 13, 14, 15, 16 मई के लिए चेतावनीभी मौसम विभाग ने जारी की है.

गर्मी से बचने के लिए लोग तरल पदार्थ ज्यादा पी रहे हैं.

इन दोनों दिनों में कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा हो सकते हैं और हीट वेव (heat wave in haryana) चलेगी जिससे लोगों को कई तरह की समस्याएं पेश आ सकती हैं. इसीलिए मौसम विभाग की ओर से चेतावनी में यह भी कहा गया है कि लोग जितना हो सके गर्मी से बचकर रहें. अगर घर से बाहर निकलना जरूरी न हो तो घर से बाहर न जाएं. अगर घर से बाहर जाएं तो सिर ढक कर जाएं. साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी और अन्य तरल पदार्थ पियें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details