फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई (drug smuggler in Faridabad) कर रही है. वहीं, डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान (DCP Crime Narendra Kadyan) के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने दिल्ली से फरीदाबाद में गांजा सप्लाई करने आए आरोपी को काबू किया है.
इस मामले में बीओ पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी बताया कि गिरफ्तार आरोपी विपिन कुमार स्थाई रूप से बिहार के छपरा जिले के गांव कमालपुर का रहने वाला है. आरोपी अस्थाई रूप से दिल्ली के सरिता विहार में रेलवे लाइन के पास बसी हुई झुग्गियों का रहने वाला है. आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है.