फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद में बढ़ते आपराधिक मामलों पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया (Crime Branch Faridabad) है. अभियान के तहत रोजाना कई अपराधियों का सफाया भी किया जा रहा है. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रहम प्रकाश की टीम ने 18 अगस्त को ओल्ड एरिया में आरोपियों द्वारा की गई लूट की वारदात के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (theft case in Faridabad) है.
आरोपियों ने 18 अगस्त को फरीदाबाद के ओल्ड एरिया सेक्टर 19 के रहने वाले रिटायर कर्नल सुनील के घर को निशाना बनाया. रिटायर कर्नल सुनील के मकान के बाहर ताला लगा हुआ था. दरअसल कर्नल ग्रेटर फरीदाबाद में अपना नया मकान बना रहे (Crime Branch Faridabad arrested three accused ) हैं. जिसके लिए वह एक हफ्ते के लिए अपने इस मकान के बाहर ताला लगाकर गए थे. घर की देखभाल की जिम्मेदारी पहली मंजिल पर रहने वाली केयर टेकर को दी गई थी.