हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

निकिता हत्याकांडः पुलिस ने 11 दिन में दाखिल की 700 पेज की चार्जशीट, आज आएगा फैसला - Nikita murder case latest news

बल्लभगढ़ के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड का फैसला आज सुनाया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में 11 दिनों के अंदर 700 पेज की चार्जशीट पेश की थी और इसको मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई है.

निकिता हत्याकांड
निकिता हत्याकांड

By

Published : Mar 23, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 9:14 AM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में सुनवाई पूरी हो चुकी है और 24 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा. निकिता की हत्या तौसीफ नामक युवक ने की थी और इसमें उसकी मदद रेहान वह अजरु नामक आरोपी ने भी की थी.

ये भी पढे़ं-निकिता तोमर हत्याकांड HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

निकिता जिस समय कॉलेज से बाहर निकल रही थी उस समय तौसीफ वे रेहान कॉलेज के बाहर गाड़ी लेकर उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही कॉलेज के गेट से निकिता बाहर निकली तो सिर्फ ने उसे गाड़ी में बैठाने को लेकर खींचतान की लेकिन निकिता गाड़ी में नहीं बैठी. जिसके बाद तो उसने बंदूक से निकिता तोमर के सिर में गोली मार दी और दोनों गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए.

इस मामले को लेकर देश में बड़ा बवाल मचा था और हरियाणा सरकार को लव जिहाद कानून बनाने की भी चर्चा करनी पड़ी थी. पुलिस ने इस मामले में तौसिफ रेहान और अजरु को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढे़ं-हरियाणा के निकिता मर्डर केस में SIT लव जिहाद के एंगल से भी करेगी जांच

पुलिस ने इस मामले में 11 दिनों के अंदर 700 पेज की चार्जशीट पेश की थी और इसको मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई है. जिसके बाद 24 मार्च को इन तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. ऐसे में इस फैसले पर फरीदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे देश की निगाहें हैं. निकिता के माता-पिता आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग शुरू से ही करते आ रहे हैं.

क्या है निकिता हत्याकांड ?

बता दें कि 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब ये वारदात हुई, तब निकिता कॉलेज से अपना पेपर देकर गेट के बाहर निकली थी. इस मामले में पुलिस ने निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था.

कथित रूप से लव जिहाद का मामला होने के चलते काफी दिनों तक निकिता के इंसाफ को लेकर फरीदाबाद में जन आक्रोश भी देखने को मिला था. इस बीच सरकार की तरफ से मामले का जल्द निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ट्रांसफर कर दिया था.

Last Updated : Mar 24, 2021, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details