फरीदाबाद: जिला कोर्ट परिसर के अन्दर साल 2006 में हुए गोलीकांड में मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए 4 वकीलों को आज सजा सुना दी गई. कोर्ट ने धारा 307 में 6 साल की सजा सहित 2 हजार रुपये का जुर्माना और धारा 506 के तहत 6 महीने की सजा और 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
दोषी वकीलों मे अधिवक्ता ओपी शर्मा, एलएन पाराशर, गौरव शर्मा और कैलाश शामिल है. दोषी पक्ष अब इस फैसले के खिलाफ आगे कोर्ट में अपील करेगा. बता दें कि ओपी शर्मा और एलएन पाराशर फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रह चुके हैं.
चार वकीलों को जिला एवं सत्र न्यायालय में एडिशनल सेशन जज राजेश गर्ग ने दोषी करार दिया. दोषी वकीलों में ओपी शर्मा, एलएन पाराशर एवं गौरव शर्मा और कैलाश शामिल हैं. अदालत ने दोषी वकीलों को सजा सुनाते हुए आज अपना फैसला सुनाया है. अदालत ने चारों दोषी वकीलों को धारा 307 में 6 साल की सजा सहित 2 हजार रुपये का जुर्माना और धारा 506 के तहत 6 महीने की सजा और 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है. दोषी वकील पक्ष अब कोर्ट के इस फैसले को अपर कोर्ट में चुनौती देगा.