फरीदाबाद: कोरोना काल के दौरान गरीब परिवारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ मजदूरों और गरीब लोगों की नौकरी चली गई है. वहीं दूसरी तरफ गरीब परिवारों को राशन डिपो पर आधा राशन दिया जा रहा है. ताजा मामला फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी से सामने आया है.
राशन उपभोक्ताओं ने डबुआ कॉलोनी के राशन डिपो होल्डर राजेश और देवेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ये दोनों राशन डिपो होल्डर उन्हें पूरा राशन नहीं देते हैं और जब वो इसका विरोध करते हैं तो डिपो होल्डर उनसे बदतमीजी से बात करते हैं.
लोगों का आरोप है कि डिपो होल्डर गरीब लोगों को मिलने वाला राशन खुद हड़प रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय उपभोक्ता कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी राशन डिपो होल्डरों की मनमानी जारी है. लोगों का कहना है कि गरीब लोगों को कोरोना काल के दौरान दोहरी मार पड़ रही है. एक तो नौकरी चली गई है. वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता भी नहीं मिल पा रही है.