हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी को छोड़कर किसी पार्टी को हरियाणा की धरती से प्यार नहीं: मनीष ग्रोवर - Dream chaudhari

फरीदाबाद पहुंचे सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक ली और विरोधियों को आड़े हाथों लिया. वहीं सपना चौधरी पर की गई टिप्पणी को अशोभनीय बताया.

मनीष ग्रोवर, सहकारिता मंत्री

By

Published : Jul 12, 2019, 8:05 AM IST

फरीदाबाद:सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक ली. जहां मंत्री मनीष ग्रोवर ने बैठक में आई 12 समस्याओं को सुना. जिनमें से सात समस्याओं का निपटारा भी किया.

कर्ण सिंह दलाल पर आरोप
प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने पलवल के विधायक कर्ण सिंह दलाल पर आरोप लगाया कि उनका प्रदेश के लोगों से कोई लगाव नहीं है. यही वजह है कि वे चंडीगढ़ पंजाब को देने और कुरुक्षेत्र को प्रदेश की राजधानी बनाने की बात कह रहे हैं, जबकि चंडीगढ़ और सतलुज यमुना लिक नहर के पानी पर हरियाणा की ढाई करोड़ आबादी का पूरा हक है.

क्लिक कर देखें वीडियो

हुड्डा ने हरियाणा का हाल किया बुरा
अब सिर्फ हरियाणा के हित प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनकी सरकार के हाथों में सुरक्षित हैं. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पंजाब में एसवाईएल का पानी न देने और हरियाणा में देने की बात कहते रहे हैं. यही वजह है कि हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस के नेताओं भूपेंद्र सिह हुड्डा और उनके सहयोगियों की बुरी हालत कर दी है.

'सिर्फ बीजेपी को हरियाणा की धरती से प्यार'
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को छोड़कर किसी को भी हरियाणा की धरती से प्यार नहीं है. न तो हुड्डा को, न आम आदमी पार्टी को और न ही जेजपी, इनेलो को.

'महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना गलत'
वहीं सपना चौधरी पर दिग्विजय सिंह चौटाला की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रोवर ने कहा कि सभी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और महिलाओं पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना शोभा नहीं देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details