हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पलवल में पंजाबी समुदाय के लोगों ने फूंका अवतार भड़ाना का पुतला - hindi taja samachar

पंजाबी नेता अशोक चुघ ने घोषणा की कि पूरा पंजाबी समाज कांग्रेस प्रत्याशी भड़ाना का खुलकर विरोध करेगा. 8 मई को पलवल आ रहे भड़ाना के दौरों का पंजाबी समाज द्वारा पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा.

कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना का पुतला फूंका गया

By

Published : May 5, 2019, 1:11 AM IST

Updated : May 5, 2019, 6:48 AM IST

पलवल: जवाहर नगर कैंप में शनिवार को पंजाबी समाज के लोगों ने फरीदाबाद लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना का पुतला फूंककर जमकर विरोध किया.

लोगों ने भड़ाना के खिलाफ नारे भी लगाए. इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता पलवल पंजाबी सभा के अध्यक्ष एलडी वर्मा ने की. इस अवसर पर पार्षद संजय छाबड़ा, अशोक चुघ, अशोक सरदाना, प्रकाश तनेजा ने बताया कि 28 अप्रैल को हथीन में भड़ाना ने सीएम मनोहर लाल के खिलाफ अपने भाषण में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना का पुतला फूंका गया

उन्हें पाकिस्तानी बताकर पूरे पंजाबी समाज को बदनाम किया. उन्होंने कहा कि पंजाबी देश भक्त हैं और देश से प्रेम करते हैं किसी को अधिकार नहीं है कि कोई हमारे समाज के नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करे.

पलवल पंजाबी सभा के अध्यक्ष एलडी वर्मा व पंजाबी नेता अशोक चुघ ने घोषणा की कि पूरा पंजाबी समाज कांग्रेस प्रत्याशी भड़ाना का खुलकर विरोध करेगा. 8 मई को पलवल आ रहे भड़ाना के दौरों का पंजाबी समाज द्वारा पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा. इससे पहले पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र कैंप कॉलोनी चौक पर 7 मई को होने वाली कांग्रेस की सभा का भी बाईकाट किया जाएगा.

Last Updated : May 5, 2019, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details