फरीदाबाद :इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बल्लभगढ़ तहसील बड़खल और फरीदाबाद के एसडीएम कार्यालय में छापेमारी (CM Flying Raid SDM office in Faridabad) की. छापेमारी के दौरान कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले. समय पर कार्यालाय ना पहुंचने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग ने सख्त कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी है. एसडीएम कार्यालय और बल्लभगढ़ तहसील में लगभग दो घंटे तक छापेमारी की गई.
बता दें कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के एसीपी राजेश चेची के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई थीं. तीनों टीमों ने सभी कार्यालय पर पहुंचकर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी (CM Flying raid in government office) और जो भी अधिकारी या कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए उनकी रिपोर्ट बनाकर आलाधिकारियों को दे दी गई.
लगातार आमजन की शिकायत आ रही थी कि एसडीएम कार्यालय में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते हैं. लोगों ने शिकायत की थी कि समय पर अधिकारियों के न आने से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है जिससे उनके काम बाधित होते हैं. लोगों की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा है. फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग का छापा पड़ते ही SDM ऑफिस सहित अन्य कार्यालयों में अफरा-तफरी मच (CM Flying raid in Faridabad) गई.
एसीपी सीएम फ्लाइंग राजेश चेची ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर ऑफिस नहीं पहुंचते हैं, जिसकी वजह से आम लोगों को उनका इंतजार करना पड़ता है. शिकायत को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में सुबह छापा मारा गया है. उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक होती है जिसकी रिपोर्ट NSI के पास होती है वहां से जानकारी कलेक्ट की जाएगी. जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.