फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक सरकारी राशन की दुकान में छापा (CM Flying raid in Faridabad) मारा. छापे के दौरान टीम को कई सारी अनियमितताएं मिली. सीएम फ्लाइंग को ये सूचना मिली थी कि जवाहर कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद में वेद प्रकाश के नाम से एक सरकारी राशन की दुकान अलॉट है. उस सरकारी राशन को परमानंद उर्फ भोला नाम का एक व्यक्ति संचालित कर रहा है.
सीएम फ्लाइंग की टीम को यह भी सूचना मिली कि राशन डिपो संचालक की ओर से सरकारी राशन के गेहूं को प्राइवेट प्लास्टिक बैगों में भरकर स्थानीय बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही है. सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग फरीदाबाद के साथ वेद प्रकाश के राशन डिपो पर छापा मारा. छापा मारने के दौरान रिकॉर्ड के मुताबिक राशन डिपो पर केवल 91 बैग और 45.5 क्विंटल गेहूं होने चाहिए थे, लेकिन 91 बैगों के अतिरिक्त 265 बैग (132.5 क्विंटल) सरकारी राशन का गेहूं अधिक बरामद हुआ. 265 बैगों में से 106 बैग गेहूं को कालाबाजारी के लिए अन्य प्लास्टिक बैगों में भरकर रख हुआ था. इस बारे राशन डिपो पर मौजूद परमानंद उर्फ भोला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.