फरीदाबाद: पूरे प्रदेश के साथ-साथ फरीदाबाद में भी भू-जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है. भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी दर्पण जैन ने इसी विषय को लेकर जिले के सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बैठक की.
इस मौके पर जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी समेत सिंचाई विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, हरियाणा विकास प्राधिकरण और पंचायत विभाग समेत तमाम विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान केंद्रीय जल शक्ति अभियान समीक्षा टीम को फरीदाबाद में जलस्तर को बेहतर बनाने के लिए जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने पूरी जानकारी दी. वहीं सभी विभागों के अधिकारियों ने जल संरक्षण के बारे में अपने-अपने विभागों के सभी स्रोतों की जानकारी मुहैया कराई.