हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री ने गैस प्लांट का किया दौरा, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत - Cabinet Minister Moolchand Sharma Faridabad News

हरियाणा के माननीय कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद स्थित आर्गन एयर गैसेस कृष्णा कालोनी और भागीरथी ऑक्सीजन गैस प्लांट सेक्टर 24 का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि प्रसाशन द्वारा यदि कोई लापरवाही की गई तो कार्यवाही की जाएगी.

Faridabad news
Faridabad news

By

Published : May 3, 2021, 3:46 PM IST

फरीदाबाद: प्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना महामारी के चलते लोगों को ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसके लिए हरियाणा के माननीय कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज फरीदाबाद स्थित आर्गन एयर गैसेस कृष्णा कालोनी और भागीरथी ऑक्सीजन गैस प्लांट सेक्टर 24 का अचानक दौरा कर जिले में सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन का ब्यौरा लिया.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ऑक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं रहने देगी. जिले में अभी 16 टन ऑक्सीजन आ रही है और जल्द ही 20 टन की सप्लाई शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि प्रसाशन द्वारा यदि कोई लापरवाही की गई तो कार्यवाही की जाएगी. फरीदाबाद जिले के लिए जो ऑक्सीजन आ रही है, उसकी जिले में जहां-जहां जितनी जरूरत है उसके मुताबिक पहुंचाई जाएगी.

मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार बल्लभगढ़ की एसडीएम आईएएस अपराजिता ने अच्छी पहल करते हुए ऑक्ससीजन नाम से ऐप लॉन्च की है. जिसकी सराहना करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा की अब ऑक्ससीजन लेने के लिए लोग अपना रजिस्ट्रेशन इस ऐप के माध्यम से करा टोकन ले सकते हैं और लोगों को घंटे भर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ऑक्सीजन गैस आसानी से मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: बिजली विभाग से रिटायर्ड SDO ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, ये है वजह

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सिलेंडर को लेकर ऑक्सीजन भरवाने आए लोगों से भी बात की और उनकी समस्याएं जानी. शर्मा ने कहा कि सभी लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए डिस्टेंस से लाइन में मास्क लगाकर खड़े हो ताकि यह महामारी की चेन को फैलने से रोका जा सके. साथ ही उन्होंने लोगों को हिम्मत से काम लेने की बात कही है और कहा कि सभी को ऑक्सीजन और दवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details