फरीदाबाद:सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना की शुरूआत की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में 20 परिवारों को परिवार पहचान पत्र देकर इस योजना की शुरुआत की है. वहीं, फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और पृथला विधायक नयन पाल रावत ने कई परिवारों को परिवार पहचान पत्र सौंपे.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस पहचान पत्र से जरूरतमंद परिवारों को घर बैठे सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी मिलेगी. सभी नागरिकों को 8 अंकों का पहचान नंबर जारी होगा. इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और डुप्लीकेट की संभावना कम होगी.
शर्मा ने जानकारी दी कि सभी योजनाओं का लाभ एक ही पहचान पत्र से मिलेगा. बार-बार दूसरे पहचान पत्र प्रमाण दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहचान पत्र के साथ वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना को जोड़ा गया है.