फरीदाबाद:गैंगस्टर मनोज मांगरियाके गुर्गे जावेद द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चला ( Bulldozer Ran On Javed Property in Faridabad) है. जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहा है. जावेद द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करके दुकानें, मकान और गोदाम बनाए गए थे. फरीदाबाद पुलिस और नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही में गोदाम, मकान सहित कुल सात दुकानें ध्वस्त किए गए हैं.
जावेद अपने साथियों के साथ अवैध हथियार व लाठी डंडो से लैस होकर पड़ोस और गांव के लोगों पर हमला कर जमीन कब्जाने का काम करता है. जावेद ने अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहकर अवैध तरीके काफी दुकानें बनाई (Javed involved in criminal activities) थी. इन दुकानों से किराया वसूल कर जावेद अवैध संपत्ति अर्जित कर रहा था. फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी जावेद द्वारा बनाई गई अवैध दुकानो को चिन्हित किया गया. फरीदाबाद नगर निगम और पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जावेद की अवैध संपत्तियों को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान इस दौरान आलाधिकारी भारी फोर्स बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.