फरीदाबाद :उत्तर प्रदेश की तरह ही अबहरियाणा में भी बुलडोजर का कहर देखने को मिल रहा है. हरियाणा में भी अपराधियों की अवैध सपंत्ति पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. हरियाणा के फरीदाबाद में भी पुलिस लगातार कुख्यात अपराधी और नामी नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को तहस-नहस करने में लगी हुई (drug smuggler in haryana) है. इससे साफ जाहिर है कि उत्तर प्रदेश की तरह सूबे में भी अब अपराधियों पर मनोहर लाल खट्टर का हंटर चल रहा है.
बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार फरीदाबाद पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधियों और नशे के कारोबारियों की अवैध संपत्ति पर पुलिस और नगर निगम का पीला पंजा चलाया जा रहा है. हरियाणा में बुलडोजर के चलने से नशा तस्करों में हड़ंकप मच गया है. पिछले तीन दिनों से लगातार फरीदाबाद के नामी बदमाश और नामी नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को नगर निगम और पुलिस प्रशासन मिलकर नेस्तनाबूद करने में लगे हुए (Action on drug smuggler in Faridabad) हैं.