हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बांटे पुलिस कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर

फरीदाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों को फेसगार्ड हैलमेट, मास्क और हैंड सैनिटाइजर वितरित किए. साथ ही इस दौरान विधायक ने पुलिस कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाने का काम किया.

BJP MLA Narendra Gupta distributed masks and sanitizers to police employees in faridabad
फरीदाबाद: बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बांटे पुलिस कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर

By

Published : Apr 13, 2020, 8:17 PM IST

फरीदाबाद:कोरोना के कहर को देखते हुए फरीदाबाद से बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सेक्टर 15 चौकी में पुलिसकर्मियों को फेसगार्ड हैलमेट,मास्क और हैंड सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान विधायक ने पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कोरोना महामारी के विरुद्ध इस जंग में पुलिस कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं .इनकी सुरक्षा भी हमारे लिए अहम है.

फरीदाबाद सेक्टर 15 चौकी में पुलिसकर्मियों को फेस गार्ड दिए गए. जिसकी सहायाता से सोशल डिस्टेंसिंग ना होने पर पुलिसकर्मी अपने चेहरे को सुरक्षित रख सकते हैं. हाल ही में कुछ लोगों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर थूकने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाए जा रहे हैं.

फरीदाबाद: बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बांटे पुलिस कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर

फरीदाबाद से बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि फरीदाबाद विधानसभा में जितने भी पुलिसकर्मी है. सभी को फेस गार्ड और हैंड सैनिटाइजर बांट रहे हैं. इस महामारी के समय में पुलिस कर्मचारी हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-लॉक डाउन के दौरान चंडीगढ़ में बड़ी जंगली जानवरों की चहल कदमी

बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पुलिस की सुरक्षा के लिए फेशगार्ड, हैंड सैनिटाइजर और मास्क बांटने का काम किया गया. सुरक्षा हेलमेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कई बार सोशल डिस्टेंसिंग ना होने के कारण भी पुलिसकर्मी सुरक्षित रह सकते हैं. सुरक्षा हेलमेट से पुलिस कर्मियों का पूरा चेहरा कवर हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details