फरीदाबाद:कोरोना के कहर को देखते हुए फरीदाबाद से बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सेक्टर 15 चौकी में पुलिसकर्मियों को फेसगार्ड हैलमेट,मास्क और हैंड सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान विधायक ने पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कोरोना महामारी के विरुद्ध इस जंग में पुलिस कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं .इनकी सुरक्षा भी हमारे लिए अहम है.
फरीदाबाद सेक्टर 15 चौकी में पुलिसकर्मियों को फेस गार्ड दिए गए. जिसकी सहायाता से सोशल डिस्टेंसिंग ना होने पर पुलिसकर्मी अपने चेहरे को सुरक्षित रख सकते हैं. हाल ही में कुछ लोगों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर थूकने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाए जा रहे हैं.