हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में फरीदाबाद एनआईटी विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने फरीदाबाद NIT विधानसभा सीट से विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा भी किया.

bjp mla nagender bhadana latest interview

By

Published : Sep 30, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:17 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. तारीखों का भी ऐलान हो चुका है और बीजेपी के नेता टिकटों के माथापच्ची में लगे हैं. ईटीवी भारत ने अपने खास कार्यक्रम हरियाणा का चक्रव्यूह के तहत एनआईटी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत की.

'फरीदाबाद NIT विधानसभा क्षेत्र का चाहता था विकास'
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में इनेलो के टिकट पर नागेंद्र भड़ाना ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. जब ईटीवी भारत ने उनसे बीजेपी में शामिल होने की वजह पूछी, तो नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि वो अपने NIT विधानसभा क्षेत्र का विकास चाहते थे इसलिए उन्होंने बीजेपी का दामन थामा.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत

'पानी की समस्या का हुआ समाधान'
वहीं फरीदाबाद NIT विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर बोलते हुए नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि यहां पर समस्याएं मुझे विरासत में मिली हैं. यहां सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी थी. जिसके बाद इस विधानसभा क्षेत्र में रेनीवॉल योजना चलाई गई. जिसके तहत मझावली गांव से तकरीबन 34 किलोमीटर लंबी लाइन NIT विधानसभा क्षेत्र के लिए लाई गई और जिन गलियों में कभी मीठा पानी नहीं पहुंचा था वहां पानी पहुंचा.

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में डबवाली की पूर्व विधायक नैना चौटाला से खास बातचीत

जीत का दावा
वहीं विधानसभा चुनाव में टिकट पर बोलते हुए विधायक नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मैने कार्यकर्ता के हैसियत से ज्वॉइन की है और ये पार्टी को देखना होगा कि वो क्या हमें क्या काम देती है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे यहां से टिकट देती भी है तो यहां से कमल ही खिलेगा.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details