हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद के टाउन पार्क में पक्षियों के लिए बना बर्ड टॉवर, खूबसूरती देखने खिंचे चले आते हैं लोग - Faridabad Sector 12 Town Park

हरियाणा के फरीदाबाद में पक्षियों को आसरा देने के लिए सेक्टर-12 टाउन पार्क (Picnic Spot Faridabad) में एक टावर बनाया गया है. इस टॉवर में लगभग एक हजार से ज्यादा पक्षी रहते हैं. पर्यटकों को लुभाने के लिए भी इस टॉवर में रंग-बिंरगी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.

Bird tower in faridabad
फरीदाबाद में बर्ड टॉवर

By

Published : Sep 15, 2022, 7:51 PM IST

फरीदाबाद:एक ओर जहां बेसहारा लोगों को आसरा देने के लिए जगह-जगह शेल्टर होम बनाए (Birds shelter in Faridabad Haryana) जाते हैं. पशुओं को आसरा देने के लिए गौशाला का निर्माण कराया जाता है तो वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में पक्षी प्रेमी ने पक्षियों को आसरा देने के लिए एक टॉवर का निर्माण करा दिया है. इस टॉवर की चर्चा पूरे हरियाणा में हो रही है.

फरीदाबाद सेक्टर-12 टाउन पार्क (Faridabad Sector 12 Town Park) में पक्षियों के लिए टावर बनाया गया है. इस टॉवर में हजार से ज्यादा पक्षी रहते हैं. इस टॉवर में लगभग दो हजार से ज्यादा पक्षी अपना निवास बना सकते हैं. इस टॉवर में 600 से अधिक पक्के घोसले बने है. टॉवर की खूबसबरती को देखने के लिए दूर-दूर से यहां लोग आते हैं.

फरीदाबाद के टाउन पार्क में पक्षियों के लिए बना बर्ड टॉवर, खूबसूरती देखने खिंचे चले आते हैं लोग

टॉवर की विशेषताएं:

  • लगभग 10 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है पक्षी टावर
  • गर्मी, सर्दी के साथ हर मौसम में वातानुकूलित रहता है
  • हवा के तेज झोंके से भी टॉवर में रहने वाले पक्षियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है
  • टॉवर को रंग-बिरंगे रंगों से संवारा गया है
  • इस टावर में पक्षियों के लिए दाना-पानी का भी खास ध्यान दिया गया है
  • हर मौसम में पक्षी प्रेमी पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करते हैं
    फरीदाबाद में बर्ड टॉवर

फरीदाबाद के टाउन पार्क में घूमने आए पर्यटक विनीश ने बताया कि यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है. यह मीनार पक्षियों के लिए बेहद खास है. इसमें खाने पीने का सामान भी रखा जाता है. इसे दाना पानी इमारत भी कहते हैं. पक्षियों के बारे में लोग सोचते नहीं है, वैसे भी आजकल रेडिसन का टाइम चल रहा है तो पक्षियों को बचाने के लिए एक मुहिम है. मुहिम की जिसने भी शुरुआत की है वह काबिले तारीफ है. पर्यटक विकास बताते हैं कि पक्षी को लेकर जो मीनार बनाई गयी है बहुत अच्छी है. इसके बारे में हर इंसान को सोचना चाहिए. पक्षियों से जो प्यार करता है वह घोसले बनवाएं, इस तरह का टावर मैंने कहीं नहीं देखा है.

फरीदाबाद में बर्ड टॉवर

आपको बता दें इस टॉवर का निर्माण स्थानीय बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने पिता स्वर्गीय किशन चंद गुप्ता की याद में बनवाया है. विधायक का कहना है उनके पिता पक्षी प्रेमी थे. उनके पिता हमेशा घर के आंगन में पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करके रखते थे. खासकर गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था जरूर होती थी. इसीलिए उन्होंने पिता की याद में पक्के टॉवर बनाने की सोची और इसके लिए टाउन पार्क को चुना. यह शहर का सबसे बड़ा टाउन पार्क है. यहां हजारों पेड़ पौधे हैं. बड़ी संख्या में पक्षियों का आवागमन रहता है. इसीलिए उन्होंने इस पक्के टॉवर का निर्माण करवाया है. खास बात ये है कि विधायक ने ये टावर करीब 10 लाख रुपये में अपने निजी खर्चे पर बनवाया है.

आकर्षण का केंद्र भी बन रहा है टावर

ये पार्क फरीदाबाद शहर का सबसे बड़ा पार्क है. लगभग 43 एकड़ में फैला यह पार्क पिकनिक स्पॉट फरीदाबाद (Picnic Spot Faridabad) के रूप में भी जाना जाता है. यहां पर पेड़ पौधे, ट्रैक म्यूजिक सिस्टम इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. बच्चों के लिए यहां पर झूलों की व्यवस्था की गई है. रंग बिरंगी लाइटों से इस पार्क को सजाया गया है. पार्क में 250 फीट ऊंचा तिरंगा भी देश की शान को बढ़ा रहा है.

टॉवर में हजारों पक्षी लेते हैं आसरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details