फरीदाबाद:वाहन चोरों को इन दिनों बीजेपी नेताओं के कार्यालय खूब रास आ रहे हैं. असल में बीजेपी नेताओं के कार्यालयों पर अन्य नेताओं की वजह ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है. बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है. जिसका फायदा उठाकर वाहन चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं.
जश्न में डूबे थे बीजेपी कार्यकर्ता, फायदा उठाकर बाइक ले उड़ा चोर, CCTV में कैद - बीजेपी नेता के कार्यालय के बाहर से चोरी
जिले में आए दिन चोरी के मामले सामने आते हैं. इसी कड़ी में जिले में बाइक चोरी की एक और घटना सामने आई है. जो सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत
ऐसा ही मामला फरीदाबाद के वार्ड नंबर-1 से बीजेपी पार्षद सपना डागर के कार्यालय पर सामने आया है. जहां से बदमाश एक बाइक को 30 सेकेंड के अंदर चोरी कर फरार हो गए. लेकिन सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.