हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा: जिस्मफिरोशी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 15 लड़कियों के साथ 44 लोग गिरफ्तार - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

बताया जा रहा है कि होटल में बाहर से लड़कियों को बुलाकार जिस्मफिरोशी का गंदा धंधा (faridabad big sex racket exposed) किया जा रहा था. वहीं होटल में आयोजित पार्टियों में अश्लील नृत्य का भी आयोजन भी किया जाता है.

big-sex-racket-exposed-in-faridabad
जिस्मफिरोशी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश

By

Published : Jul 29, 2021, 7:25 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के जिले फरीदाबाद में एक बड़े सेक्स रैकेट (Faridabad Hotel Sec Racket) का पर्दाफाश हुआ है. फरीदाबाद पुलिस ने रेड (Faridabad Police Raid) मारकर 15 युवतियों समेत 44 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये लोग शहर के नीलम चौक पर स्थित 'द अर्बन' नाम के होटल में ये जिस्मफिरोशी का धंधा चलाते थे. इस रेड के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में शराब की बोतलें और शराब से भरे हुए गिलास भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि इस होटल में काफी संख्या में युवतियां और युवक मौजूद है और वैश्यावृति का धंधा चला रहे हैं. पुलिस के मुताबिक वहां अवैध रूप से शराब का सेवन भी किया जा रहा था, इसके अलावा अश्लील नृत्य (Porn Dance in Hotel) का आयोजन भी किया जाता है.

सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर रेड मारने के लिए प्लानिंग बनाई. योजना के मुताबिक पुलिस ने एक सिपाही को फर्जी ग्राहक बनाकर होटल में भेजा और सूचना के कंफर्म होने पर छापा मार दिया. जिसके बाद पुलिस ने 15 लड़कियों के साथ 44 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक यहां कमेटी लॉटरी की पार्टी चल रही थी जिसमें एनसीआर से इन युवतियों को बुलाया गया था. इनमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद की रहने वाली कई युवतियां शामिल है.

जिस्मफिरोशी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-LIVE VIDEO! प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी के अंतिम शब्द, 'बाप रे बाप... कहां गेलs हो चाचा.. बचावs'

ABOUT THE AUTHOR

...view details