हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बदलने लगी है फरीदाबाद की तस्वीर, पीएम मोदी के दौरे से पहले दीवारों पर की जा रही खूबसूरत पेंटिंग - फरीदाबाद की तस्वीर

फरीदाबाद की सूरत अब बदलने लगी है. फरीदाबाद को स्मार्ट बनाया जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में पहले जहां गंदगी का अंबार हुआ करता था अब उन क्षेत्रों में दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है. शहर में अब एडवांस टेक्नोलॉजी की लाइटें लगाई जा रही हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. हालांकि इन सभी विकास कार्यों को पीएम मोदी के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है beautification work in faridabad.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 1:52 PM IST

फरीदाबाद: शहर में सड़क के किनारे जहां पहले गंदगी हुआ करती थी. आज वहां पर फुटपाथ बनाया जा रहा है. एडवांस टेक्नोलॉजी की लाइटें लगाई जा रही हैं. सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. दीवारों पर नई-नई पेंटिंग (beautification work in faridabad) की जा रही है. शहर को चमकाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. शहर को चमकाने के लिए मजदूर दिन रात काम कर रहे हैं. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

आलम यह है कि जिन रास्तों पर कभी लोग चलने से कतराते थे आज उन रास्तों पर लोग रुक कर दीवारों पर बनी पेंटिंग्स को निहार रहे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं. सड़कों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग ऐसे तारीफ कर रहे हैं जैसे रेड कारपेट बिछाने की तैयारियां चल रही हो. जगह-जगह स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.

फरीदाबाद में जोरों पर सौंदर्यीकरण का काम.

फरीदाबाद दौरे पर पीएम मोदी: ऐसा इसलिए क्योंकि 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फरीदाबाद आगमन (PM Modi Visit Faridabad) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल (largest private hospital in asia), अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन करने आ रहे हैं. इसी मार्ग से होते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री कई राज्यों के गवर्नर कई आला अधिकारी, कई मंत्री गण कई सांसद, विधायक यहीं से गुजरने वाले हैं. इसीलिए स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाने में उनकी खातिरदारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से इन दिनों एक्शन में है.

फरीदाबाद में सौंदर्यीकारण का काम

फरीदाबाद में दीवारों पर पेंटिंग:जब ईटीवी भारत संवाददाता की नजर उन दीवारों पर बनी पेंटिंग पर पड़ी तो वहां मौजूद काम करवा रहे इंजीनियर मनीष से बातचीत की. मनीष कहते हैं कि, जब यहां पर काम की शुरुआत हुई थी तो यहां की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी जितनी अच्छी अब हो रही है. अब फरीदाबाद की सूरत बदल रही है. शहर में दिन-प्रतिदिन विकास के काम हो रहे हैं. पहले ये इलाका जंगल जैसे था, लेकिन स्मार्ट सिटी के तहत इन क्षेत्रों में विभिन्न तरह के विकास कार्य हो रहे हैं. जिसके चलते अब शहर पहले से कहीं ज्यादा सुंदर लग रहा है. मनीष आगे कहते हैं कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो ऐसे में शहर साफ सुथरा दिखना चाहिए. यह पेंटिंग प्रधानमंत्री के लिए भी है और जनता के लिए भी है.

फरीदाबाद में दीवारों पर हो रही पेंटिंग.

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया: रिटायर्ड कैप्टन पीके शर्मा ने बताया कि अब ये क्षेत्र बहुत अच्छा लग रहा है. पहले गंदगी रहती थी, अब यह क्षेत्र बहुत साफ हो गया है. मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. दीवारों पर पेंटिंग हो रही है. पीके शर्मा कहते हैं कि, पहले यहां ऐसा नहीं था. लोग दिन में बैठकर यहां शराब पीते थे, लड़ाई-झगड़ा करते थे. कई बार पुलिस को बुलानी पड़ती थी. जब से यहां काम चल रहा है काफी शांति है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. इसके साथ ही पीके शर्मा ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसे बनाया तो जा रहा है, लेकिन इसका रखरखाव कौन करेगा. अगर मेंटेनेंस नहीं होगा तो फिर से वहीं गंदगी शुरू हो जाएगी.

फरीदाबाद में दीवारों पर पेंटिंग.
एक अन्य स्थानीय निवासी डॉ. एमएल वर्मा कहते हैं कि, पहले यहां बहुत गंदगी फैली रहती थी. अब साफ-सफाई हो रही है ऐसे में अब काफी अच्छा लग रहा है. इस काम के शुरू होने से यहां काफी तरक्की हो रही है. यह काफी सराहनीय कदम है. प्रधानमंत्री के आने से जो तरक्की हो रही है जनता काफी तारीफ कर रही है. हम चाहते हैं कि जैसे इसको सुंदर बनाया जा रहा है. ऐसे ही इसको मेंटेन भी किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री के दौरे के बाद भी इनका विशेष रखरखाव होना चाहिए और जो शहर का सौंदर्यीकरण हुआ है और टैक्सपेयर के जो पैसे लगे है, उस पैसे का सदुपयोग तभी होगा. जब इन चीजों का मेंटेनेंस का ध्यान रखा जाएगा.

24 अगस्त को अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त 2022 को अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद का उद्घाटन (Amrita Hospital Faridabad) करेंगे 2,400 बेड वाला यह हॉस्पिटल भारत के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल होगा. दिल्ली एनसीआर में लोगों को हाईटेक तरीके से इलाज मुहैया करवाएगा. अस्पताल एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद अस्पताल में लगभग 10,000 कर्मचारी और 800 से ज्यादा डॉक्टर रहेंगे.

फरीदाबाद सेक्टर 88 में स्थित अस्पताल कुल 1 करोड़ वर्ग फीट लगभग 133 एकड़ में निर्मित ( PM Modi to inaugurate Amrita Hospital Faridabad) हो रहा है. इस अस्‍पताल में 500 बिस्तरों को शुरू किया जाएगा. इसके बाद अगले वर्ष यह बढ़कर 750 और पांच वर्ष में 1,000 बिस्तरों पर इलाज शुरू किया जाएगा. आगामी 10 वर्षों में इस पूरे अस्‍पताल को शुरू किया जाएगा. कुल 2,400 बेड (जिसे बाद में 2,600 किया जाएगा) में से 534 क्रिटिकल केयर बेड होंगे. यह भारत में सबसे अधिक क्षमता वाला अस्‍पताल होगा. इस अस्पताल में 64 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे. इसके अलावा पूरी तरह से स्वचालित रोबोट प्रयोगशाला से यहां मरीजों का इलाज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में बोले राजनाथ सिंह, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details