हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ अग्निपथ विरोध: 65 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला मार्च - Police march in Faridabad

फरीदबाद के बल्लभगढ़ में अग्निपथ योजना को लेकर हुए बवाल के बाद धारा 144 लागू है. शनिवार को पुलिस ने शहर में मार्च निकाला (Police march in Faridabad) और युवाओं से शांतिपूर्ण विरोध करने की अपील की. अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने 65 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Protest against Agnipath scheme in Faridabad
Protest against Agnipath scheme in Faridabad

By

Published : Jun 18, 2022, 3:23 PM IST

फरीदाबाद:बल्लभगढ़ इलाके में अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून को हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक बुलाई. शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में इकट्ठा हुए युवा प्रदर्शनकारियों ने बल्लभगढ़ में पथराव Protest against Agnipath scheme in Faridabad) किया था. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 65 लोगों को गिरफ्तार किया था. फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि जिन 65 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था उन्हें उनके परिवार व इलाके के मौजिज लोगों की गारंटी पर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया है. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया गया है कि वह किसी भी तरह का उपद्रव नहीं करेंगे. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फरीदाबाद में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

उधर अग्निपथ योजना के विरोध में पलवल में जमकर हिंसा और आगजनी के बाद शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. बृहस्पतिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में पलवल में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया था. नेशनल हाईवे 19 पर युवा प्रदर्शनकारियों ने ना केवल पुलिस की 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया बल्कि दर्जनभर पुलिस वालों को भी घायल कर दिया. जिसके बाद पुलिस की तरफ से 20 राउंड फायरिंग करने के बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया.

हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी गाड़ियों को आग लगाने और जान से मारने की कोशिश करने के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत करीब एक हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पलवल शहर के कैम्प थाने में 72 नामजद और शहर थाने में 70 नामजद सहित करीब 1000 युवा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर की गई है. इस मामले में अब तक 23 युवाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. गुरुवार को को हिंसा के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया था. इनमें से कुछ लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

कुंडली गाजियाबाद पलवल (केजीपी) और कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर भी पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. क्योंकि दूसरे जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में यह दोनों एक्सप्रेस वे दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ते हैं. केजीपी एक्सप्रेस वे से जहां दिल्ली नोएडा गाजियाबाद जुड़ता है. तो वहीं केएमपी एक्सप्रेसवे से मेवात और गुरुग्राम जुड़ता है. ऐसे में यहां पर पुलिस की टुकड़ियों को तैनात करने के पीछे मकसद यही है कि कोई भी संदिग्ध वाहन या संदिग्ध व्यक्ति पलवल में नहीं आ सके. इसको लेकर दोनों तरफ टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-Agnipath Scheme Protest: बल्लभगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, इंटरनेट सेवा की गई है बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details