हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: घर में घुसकर युवती के अपहरण का प्रयास, धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया - फरीदाबाद न्यूज

फरीदाबाद में बदमाशों द्वारा एक युवती के घर में घुसकर अपहरण करने और धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस बदमाशों को बचाने का प्रयास कर रही है.

फरीदाबाद में घर मे घुसकर युवती का अपहरण करने की कोशिश
फरीदाबाद में घर मे घुसकर युवती का अपहरण करने की कोशिश

By

Published : Nov 24, 2020, 1:57 PM IST

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के सरूर पुर इलाके की दुर्गा कॉलोनी से सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते 19 नवंबर को बदमाशों द्वारा एक युवती के घर में घुसकर अपहरण करने का प्रयास किया गया. जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने परिवार के साथ जमकर मारपीट की. इसी दौरान बीच बचाव करने आए एक युवक को बदमाशों ने तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार गए.

युवती के घर में घुसकर अपहरण करने की कोशिश

जिसके बाद पीड़ित नाबालिग युवती ने इसकी शिकायत संजय कॉलोनी पुलिस को दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनपर फैसला करने का दबाव बना रही है. पीड़ित युवती के मामा का आरोप है कि वो बिहार के रहने वाले हैं. उनकी बहन कुछ दिन पहले ही सरूरपुर से दुर्गा कॉलोनी में रहने के लिए गई थी. जहां एक विशेष समुदाय के युवक ने धर्म परिवर्तन कर उनकी बेटी की शादी अपने समुदाय में कराने का दबाव बनाया. जिसका उसकी बहन ने विरोध किया था.

फरीदाबाद में घर में घुसकर युवती का अपहरण करने की कोशिश

पीड़ित परिवार ने लगाए पुलिस पर दबाव बनाने के आरोप

जिसके बाद घर में घुस कर उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए उनकी भांजी का अपहरण करने का प्रयास किया गया. जिसकी शिकायत उन्होंने संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में दी है. लेकिन पुलिस उनपर फैसला करने का दबाब बना रही है.

वहीं इस मामले में बीच-बचाव करने आए युवक का कहना है कि झगड़ा होता देख वो बीच बचाव करने के लिए गया था. जहां आरोपी युवक लड़की का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर पुलिस ने प्रोडक्शन रिमांड पर लिए दो आरोपी, चार वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

जब इस पूरे मामले को ईटीवी भारत की टीम ने पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की तो संजय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज इस मामले पर बोलने से बचते नजर आए. जिसके बाद हमारी टीम ने मुजेसर थाना एसएचओ से इस मामले में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने भी कैमरे पर आकर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.

इससे साफ पता चलता है कि कहीं ना कहीं पुलिस पूरे मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. अब देखना होगी कि क्या पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल पाता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details