फरीदाबाद:फरीदाबाद में बदमाशों में हौसले इन दिनों इतने बुलंद हैं की आए दिन इनकी गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है. बदमाश आए दिन किसी के साथ भी मारपीट करते हैं और उसे घायल कर देते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला फरीदाबाद के आदर्श नगर थाना क्षेत्र (Adarsh Nagar police station Faridabad) से भी सामने आया है. यहां पर कुछ हथियारबंद बदमाशों (Adarsh Nagar of Faridabad) ने एक घर पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं.
वहीं, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है. इस संबंध में पीड़ित ने सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है की कैसे बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है और वह एक घर पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों के साथ ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. बता दें कि फरीदाबाद के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में आए दिन इस तरीके की वारदात सामने आ रही हैं, जहां पर खुलेआम बदमाश हाथों में लाठी डंडे लेकर किसी पर भी हमला कर देते हैं और किसी के साथ भी मारपीट कर देते हैं. ऐसा लगता है कि आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी बदमाश को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.