फरीदाबाद: बरोदा उपचुनाव को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने रविवार को फरीदाबाद में इनेलो कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. इस दौरान अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और करीब एक दर्जन लोगों को इनेलो में शामिल करवाया. इस मौके पर उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए.
विधानसभा में मांगेंगे राशन वितरण का हिसाब
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान सरकार ने गरीबों को कोई राशन नहीं बांटा बल्कि समाजसेवियों द्वारा बांटे गए राशन पर अपना ठप्पा लगाया. इसलिए विधानसभा सत्र में सरकार से पूछा जाएगा कि किन-किन जिलों में कितना राशन वितरित किया गया. उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते थे कि लॉकडाउन में कोरोना महामारी का अंत हो जाए, लेकिन प्रदेश और देश की सरकार ने इस बीमारी को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बीमारी की आड़ में सिर्फ पैसा इकट्ठा किया, लेकिन लोगों को इसकी सुविधा नहीं दी.