फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में दीवार गिरने से 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Faridabad farmhouse wall collapse) गया. बताया जा रहा है कि ये मजदूर एक फॉर्म हाउस में काम रहे थे, उसी दौरान उस फॉर्म हाउस से सटे एक दूसरे फॉर्म हाउस में दीवार तोड़ने का काम चल रहा था. दीवार गिरने से ये हादसा हुआ है.
मामला फरीदाबाद के गदपुरी इलाके का है. जहां ग्रीनलैंड-44 फॉर्म हाउस की दीवार को तोड़ते समय मजदूर इसकी चपेट में आ (Wall fell on laborers in Faridabad) गए. आनन-फानन में घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. मजदूरों के मुताबिक काम करते समय अचानक दूसरे फॉर्म हाउस की दीवार उन पर गिर गई, जिससे 5 मजदूर उसकी चपेट में आ गए. पांचों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दीवार के गिरते ही फॉर्म हाउस में हड़कंप मच गया. घायलों को ठेकेदार ने एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया है.
बता दें कि ग्रीनलैंड-44 फॉर्म हाउस में कुल 8 मजदूर काम कर रहे थे. वहीं, घायल मजदूर यूपी और बिहार के बताए जा रहे हैं. फिललहाल, घायल मजदूरों ने फॉर्म हाउस के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फरीदाबाद में हुए इस हादसे से कई सवाल खड़े हो गए हैं. एक ओर जहां भीषण बारिश ने तबाही मचाकर रखी है तो ऐसे में दीवार गिरने से हादसा हो सकता है, इस बात को ध्यान में क्यों नहीं रखा गया.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़क धंसने से लोगों को सता रहा हादसों का डर