हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

15 अगस्त को स्विफ्ट कार लूटने वाली महिला समेत चार बदमाश गिरफ्तार - फरीदाबाद क्राइम ब्रांच

अवैध हथियार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने एक महिला सहित 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट की स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.

फरीदाबाद में 4 बदमाश गिरफ्तार
फरीदाबाद में 4 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2022, 3:26 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने 15 अगस्त को थाना सारन एरिया में स्विफ्ट गाड़ी लूट के मामले को सुलझाते हुए महिला सहित 4 आरोपीयो को गिरफ्तार (4 criminals arrested in Faridabad) करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों में राजकुमार उर्फ ग्रीस, दीपक, विष्णु और महिला गुरविंदर कौर का नाम शामिल है. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं.

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) ने बताया आरोपी राजकुमार उर्फ ग्रीस उर्फ अरविंद उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के गांव पीरपुर का, जबकि दीपक और आरोपी महिला गुरविंदर कौर उत्तर प्रदेश के गांव सिकंदरपुर तथा आरोपी विष्णु उत्तर प्रदेश में गांव नागर कंजनपुर का रहने वाला है. वर्तमान में ये आरोपी फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में रहते थे. 15 अगस्त की शाम को अपनी स्विफ्ट गाड़ी में प्याली चौक यादव ढाबा के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहे सेक्टर 58 में रहने वाले सुनील कुमार को आरोपी महिला ने अपने रिश्तेदार का एक्सीडेंट होने की बात कहकर मदद मांगी. इसी बहाने से उसे मथुरा हाईवे तक छोड़ने को कहने लगी. व्यक्ति ने मदद के लिए अपनी गाड़ी की खिड़की खोल दी.

लिफ्ट लेने के बाद वह महिला अंदर बैठ गई और तुरंत ही तीन लड़के भी गाड़ी के अंदर बैठ गए. औरत बोली कि ये सब मेरे साथ हैं. व्यक्ति गाड़ी लेकर बाटा चौक के नजदीक पहुंचा तो उनमें से एक लड़के ने अवैध हथियार दिखाकर गाड़ी को सीधा चलाने के लिए बोला. आगे ले जाकर ड्राइवर को रास्ते में हाथ-पैर बांधकर गाड़ी से नीचे फेंक दिया और पेसे समेत कार लूटकर फरार हो गये.

पीड़ित व्यक्ति ने वारदात की लिखित सूचना थाना सारन में दी. जिस पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी थी. मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने महिला आरोपी गुरविंदर कौर अरविंद और दीपक को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के नजदीक से थाना सारन के लूट के मामले में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विष्णु को पहले ही अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

आरोपियों से 2 दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित से 17 हजार रुपये, स्विफ्ट गाड़ी लूटी थी. स्विफ्ट गाड़ी को आरोपी विष्णु के घर राजीव कॉलोनी से बरामद किया है. उनके पास से 2500 रुपये नगद बरामद हुए हैं. आरोपी अरविंद, दीपक आरोपी सुमित के दोस्त हैं. जबकि विष्णु दीपक का दोस्त है. महिला आरोपी गुरविंदर कौर सुमित की पत्नी है. आरोपी सुमित बरेली में कार की लूट के मुकदमे में जेल में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details