फरीदाबादःदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नशे का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. जिसके तार अफगानिस्तान और ईरान के बाद हरियाणा से भी जुड़े हैं. दरअसल जिस फ्लैट से ये 350 किलो हेरोइन बरामद हुई है वो फरीदाबाद की एक बड़ी सोसायटी में है. यही से ये तस्कर अलग-अलग जगहों तक नशा पहुंचाते थे. दिल्ली पुलिस ने इसी फ्लैट से हेरोइन का जखीरा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2500 करोड़ आंकी गई है.
इस खुलासे के बाद अब हरियाणा पुलिस भी अलर्ट हो गई है. फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को आदेश दिए हैं कि अगले 15 दिन के अंदर सभी किरायेदारों की वैरिफिकेशन करें. क्योंकि ये लोग किराये पर फ्लैट लेकर ही पूरा रैकेट चला रहे थे. आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अफगानी नागरिक ईशा खान के लिए काम करते हैं, जो फिलहाल अफगानिस्तान में है.
उसने यह हेरोइन पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह और गुरजोत सिंह को पहुंचाने के लिए दी थी. वह फरीदाबाद की एक बड़ी सोसायटी से ड्रग्स रैकेट चला रहे हैं. स्पेशल सेल ने वहां छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पार्किंग में खड़ी उनकी दो गाड़ियों एवं किराये के इस कमरे से 350 किलो हेरोइन बरामद हुई.