हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

2500 करोड़ ड्रग्स मामला: हरियाणा में किराए के इस फ्लैट से चलता था नेटवर्क, किरायेदारों को लेकर बड़ा आदेश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिस 350 किलो हेरोइन का खुलासा किया है, उसके तार हरियाणा से जुड़े हैं और यहीं से नशे का पूरा रैकेट चलाया जा रहा था.

2500 crore drug 350 kg drugs faridabad flat
2500 crore drug 350 kg drugs faridabad flat

By

Published : Jul 10, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:23 PM IST

फरीदाबादःदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नशे का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. जिसके तार अफगानिस्तान और ईरान के बाद हरियाणा से भी जुड़े हैं. दरअसल जिस फ्लैट से ये 350 किलो हेरोइन बरामद हुई है वो फरीदाबाद की एक बड़ी सोसायटी में है. यही से ये तस्कर अलग-अलग जगहों तक नशा पहुंचाते थे. दिल्ली पुलिस ने इसी फ्लैट से हेरोइन का जखीरा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2500 करोड़ आंकी गई है.

इस खुलासे के बाद अब हरियाणा पुलिस भी अलर्ट हो गई है. फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को आदेश दिए हैं कि अगले 15 दिन के अंदर सभी किरायेदारों की वैरिफिकेशन करें. क्योंकि ये लोग किराये पर फ्लैट लेकर ही पूरा रैकेट चला रहे थे. आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अफगानी नागरिक ईशा खान के लिए काम करते हैं, जो फिलहाल अफगानिस्तान में है.

पुलिस की गिरफ्त ने नशा तस्कर

उसने यह हेरोइन पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह और गुरजोत सिंह को पहुंचाने के लिए दी थी. वह फरीदाबाद की एक बड़ी सोसायटी से ड्रग्स रैकेट चला रहे हैं. स्पेशल सेल ने वहां छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पार्किंग में खड़ी उनकी दो गाड़ियों एवं किराये के इस कमरे से 350 किलो हेरोइन बरामद हुई.

बरामद हुई इतनी बड़ी ड्रग्स की खेप

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पुर्तगाल में छिपे नवप्रीत सिंह उर्फ नव के लिए काम करते हैं. नवप्रीत से उनकी मुलाकात कपूरथला जेल में हुई थी. रिजवान के इशारे पर गुरुग्राम से अफगानी नागरिक हजरत अली को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो किलो हेरोइन बरामद हुई. उसकी निशानदेही पर 100 किलो केमिकल भी बरामद हुआ.

इस सोसायटी के एक फ्लैट से चल रहा था रैकेट

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में 2500 करोड़ की हेरोइन जब्त

पूछताछ के दौरान, पुलिस को पता चला कि आरोपी रिजवान का काम इस गैंग के लिए केमिकल का प्रबंध करना था, जिससे हेरोइन तैयार होती थी. हजरत अली केमिकल से हेरोइन तैयार करने का एक्सपर्ट है. वह हेरोइन के लिए केमिकल उपलब्ध करवाने की एवज में रुपये के अलावा रिजवान को हेरोइन भी देता था. इसके अलावा अन्य दोनों आरोपियों का काम हेरोइन को दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब और हरियाणा तक पहुंचाना था.

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details