हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दूसरे डिपो में भेजे गए बल्लभगढ़ के 241 रोडवेज बस चालक, करीब एक साल से ले रहे थे मुफ्त की सैलरी

जिले के रोडवेज बस अड्डे से करीब 241 बस चालकों को दूसरे डिपो में काम पर भेजा गया है.

By

Published : Mar 6, 2019, 5:42 PM IST

241 रोडवेज बस चालकों को दूसरे डिपो भेजा गया

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के 241 रोडवेज कर्मचारी करीब एक साल से फ्री की सैलरी ले रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने अब इन्हें दूसरे डिपो पर काम के लिए भेज दिया है. दरअसल इन कर्मचारियों की भर्ती साल 2018 में हुई थी. लेकिन अब तक इन्हें कोई सटीक काम नहीं दिया गया था.

सरकारी आदेश के बाद 241 बस चालकों को भेजा गया दूसरे डिपो

सरकार ने आदेश किए जारी
वहीं सरकार इन चालकों को दूसरे जिले में डेपुटेशन पर भेजकर काम लेने के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकारी आदेश के बाद इन चालकों को अलग-अलग जिले में भेज दिया गया है.

यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
वहीं बस अड्डा रिचार्ज नेपाल सिंह ने बताया कि बस चालकों को दूसरे डिपो में भेज जाने के बाद भी यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि ये वो बस चालक हैं जो यहां पर फालतू थे अन्य काम देख रहे थे. लेकिन उन्हें अलग-अलग जिलों में भेज कर सरकार दूसरे डिपो में बस चलाने का काम कराएगी.

241 रोडवेज बस चालकों को दूसरे डिपो भेजा गया

डिपो में नहीं है बस चालकों की कमी
हालांकि फरीदाबादडिपो में अभी भी चालकों की कोई कमी नहीं है.करीब 310 बसमेनडिपो में और 75 चालू बसें सिटी सर्विसमें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details