हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: रविवार को मिले 119 नए मरीज, अब तक 169 की मौत - फरीदाबाद कोरोना मौत

फरीदाबाद में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को जिले में 119 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12,579 हो गई है.

faridabad corona update
faridabad corona update

By

Published : Aug 30, 2020, 10:31 PM IST

फरीदाबाद: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में फरीदाबाद जिला पहले नंबर पर है. जिले में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं रविवार को भी जिले में कोरोना के 119 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12,579 हो गई है.

87 हजार से ज्यादा लोग लिए सर्विलांस पर

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 87,752 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 43,273 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. शेष 44,481 लोग अंडर सर्विलांस हैं.

1 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों का हुआ टेस्ट

अब तक 1,34,075 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 1,21,114 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 382 की रिपोर्ट आनी शेष है. अब तक 12,579 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 244 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 496 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है.

जिले में अब तक 169 की मौत हुई

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 11,670 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. रविवार को जिले में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 169 हो गई है. 36 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 9 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. आज जिले में 119 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही. जिले में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 92.2 दिन व रिकवरी रेट 92.8% है.

जिला प्रशासन की लोगों से अपील

उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि नागरिक कहीं पर भी भीड़ देखें तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें. कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे. किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दें.

ये भी पढ़ें-रविवार को हरियाणा में मिले 1295 कोरोना पॉजिटिव केस, 909 हुए डिस्चार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details