हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में 10 लाख लूट का मामला निकला झूठा, गुमराह करने पर पीड़ित पर ही FIR दर्ज - etv bharat haryana news

फरीदाबाद में लूट का झूठा केस (False robbery case in Faridabad) दर्ज कराने का मामला सामने आया है. एक व्यापारी ने पुलिस को बताया था कि उसका अपहरण करके उससे 10 लाख रुपये लूट लिये गये. पुलिस की जांच के बाद ये मामला झूठा निकला. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है.

False robbery case in Faridabad
False robbery case in Faridabad

By

Published : Jun 13, 2022, 5:11 PM IST

फरीदाबाद: लूट की झूठी शिकायत देकर पुलिस को गुमराह करने के मामले में थाना सदर बल्लभगढ़ में कथित पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज कर किया गया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन और क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने लूट के एक झूठे मामले (False robbery case in Faridabad) का पर्दाफाश किया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम नवीन है जिसकी ग्रेटर नोएडा में एमपी ऑटो मोबाइल नाम से कंपनी है. जो फरीदाबाद से निशा कास्टिंग के मालिक जयपाल से अपनी कंपनी का ऑटो पार्ट्स का सामान खरीदता है.

11 जून को नवीन ने पुलिस थाना सदर बल्लभगढ़ में आकर शिकायत दी कि 10 जून की रात जयपाल व उसके साथी नीटू ने गांव दयालपुर के पास उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसकी गाड़ी छीन ली. साथ ही उसका अपहरण करके 10 लाख रुपये भी लूट लिए. शिकायतकर्ता के आरोपों पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन को मामला संदेहजनक लगा. क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शिकायत के अनुसार रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू की.

बल्लभगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने शिकायतकर्ता नवीन से गहनता से पुछताछ की. पुलिस की सख्ती के बाद नवीन ने कबूल कर लिया कि उसने झूठी शिकायत दी थी. नवीन ने बताया कि वह फरीदाबाद से जयपाल की कंपनी से कुछ सामान लेकर जा रहा था परंतु उसने बाद पैसे देने की बात कही. जिस पर जयपाल ने उसे उधार देने से इनकार कर दिया और सामान वापस उतरवा लिया. इसी बात का बदला लेने के लिए नवीन ने जयपाल व उसके साथी के खिलाफ झूठी शिकायत दी थी. नवीन ने बताया कि उसके 10 लाख रुपए नोएडा में उसके मकान में सुरक्षित हैं. इसके पश्चात आरोपी की निशानदेही पर नोएडा के उसके मकान से 10 लाख रुपए बरामद किए गए. इस मामले में नवीन द्वारा लगाए गए इल्जाम झूठे पाए गए.

पुलिस ने नवीन के खिलाफ झूठी शिकायत देकर पुलिस को गुमराह करने और अदालत का समय बर्बाद करने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 182 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस प्रकार की झूठी शिकायतों की वजह से निर्दोष व्यक्ति को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. उसे कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं. किसी निर्दोष व्यक्ति को इसकी वजह से हानि न पहुंचे और समय की बर्बादी न हो इसीलिए झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 4 महीने में झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ 84 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमे फरवरी के 15, मार्च के 25, अप्रैल में 19 और मई में 25 मुकदमे शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details