चंडीगढ़: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के बारे में बात की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त. योगेश्वर ने कहा कि जब भी ओलंपिक होते हैं तो देशवासियों को अपने पहलवानों से बड़ी उम्मीद होती है कि देश के पहलवान ओलंपिक में पदक जरूर लेकर आएंगे. वहीं पहलवान भी देश की इन उम्मीदों पर खरा उतरते हैं. पिछले तीनों ओलंपिक में भारतीय पहलवानों ने पदक जीते हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं और यह दोनों पहलवान देश के लिए ओलंपिक पदक लेकर आएंगे. ओलंपिक में एक साल ही बचा है इसलिए भारतीय पहलवान पूरे जी जान से ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हैं.
योगेश्वर ने बताया कि अगले महीने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है जिसमें भारत के सभी शीर्ष पहलवान हिस्सा ले रहे हैं और इसी चैंपियनशिप के परिणाम ही पहलवानों का ओलंपिक का टिकट पक्का करेंगे. इस चैंपियनशिप के जरिए भारतीय पहलवान ओलंपिक में क्वालीफाई करेंगे. ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार इस ओलंपिक के लिए तैयारियों में लगे हैं और वह भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके टोक्यो ओलंपिक का टिकट पक्का करने की कोशिश करेंगे.
बजरंग पुनिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा बजरंग पुनिया से उन्हें सबसे ज्यादा उम्मीद है. बजरंग बचपन से ही उनके साथ कुश्ती करते रहे हैं और इस समय बजरंग एक बेहतरीन खिलाड़ी बन चुके हैं, तो मुझे लगता है कि बजरंग मेडल जरूर लेकर आएगा.
बता दें कि इस समय बजरंग पुनिया रूस में वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में लगे हैं. इसके अलावा विनेश फोगाट और साक्षी मलिक भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और इन दोनों महिला खिलाड़ियों से भी देश को पदक की उम्मीद है लेकिन सबसे पहले इन सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि यह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकें.