नई दिल्ली/चंडीगढ़:पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) ने सागर राणा मर्डर केस (Sagar Rana Murder Case) में रोहिणी कोर्ट में रेगुलर जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका पर कल यानी पांच अक्टूबर को सुनवाई होगी. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को इसी साल 23 मई को गिरफ्तार किया था.
बीते 29 सितंबर को रोहिणी कोर्ट (Rohini Court Delhi) ने इस मामले के एक आरोपी अनिरुद्ध दहिया (Anirudh Dahiya) की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. छह अगस्त को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपी सुशील कुमार (Sushil Kumar) समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया है. बीते दो अगस्त को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में में चार्जशीट दाखिल की थी.