चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना 6 महीने का वेतन हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में देने का ऐलान किया है. पहलवान बजरंग पूनिया रेलवे में अधिकारी के रूप में विशेष ड्यूटी (ओएसडी) पर तैनात हैं. बजरंग ने 6 महीने के वेतन को दान कर दिया है.
ये जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी. बजरंग ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहल पर हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बनाए गए हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में 6 महीने का वेतन देने का फैसला लिया था. मैंने अपना वेतन दे दिया. इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील भी है कि, 'आइए हम भी इस मुसीबत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और अपनी तरफ से योगदान दें.'