हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट और साक्षी मलिक पहुंचीं अलवर, युवा खिलाड़ियों को दिया ये संदेश - बबीता फोगाट और साक्षी मलिक

कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक और बबीता फोगाट रविवार को अलवर पहुंची. मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने हिस्सा लिया.

Babita Phogat and Sakshi Malik reach alwar
कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट और साक्षी मलिक अलवर पहुंची, युवा खिलाड़ियों को दिया संदेश.

By

Published : Aug 29, 2022, 2:43 PM IST

अलवर/चंडीगढ़: राजस्थान के अलवर जिले में मार्शल आर्ट एकेडमी में रविवार को आजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट और साक्षी मलिक रविवार को (Babita Phogat and Sakshi Malik reach alwar) अलवर पहुंचीं. इस दौरान बबीता फोगाट ने कहा कि लड़कियों को खुद को कम नहीं समझना चाहिए. हमेशा हर परिस्थिति का सामना करने और उसका मुंहतोड़ जवाब देने का हौसला रखना चाहिए. साक्षी मलिक ने कहा कि देश में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसका फायदा युवाओं को मिल रहा है. युवाओं को खेल पर फोकस करते हुए मेहनत करने की आवश्यकता है. हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है.

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर अलवर में रानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट एकेडमी की तरफ से प्रताप ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए अलवर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उनको सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में हरियाणा के भिवाड़ी की कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट व हरियाणा के रोहतक की साक्षी मलिक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं. बबीता फोगाट की जीवनी पर दंगल फिल्म बन चुकी है. बबीता फोगाट व साक्षी मलिक ने देश को कॉमनवेल्थ सहित कई बड़े खेलों में मेडल दिलवाए हैं व देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है.

कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट और साक्षी मलिक अलवर पहुंची, युवा खिलाड़ियों को दिया संदेश.

साक्षी मलिक ने कहा कि जब उन्होंने खेल खेलना शुरू किया तो उस समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. खेलने के लिए ग्राउंड नहीं थे व खेलों का अभ्यास करने के लिए खिलाड़ी नहीं मिलते थे. आज मेडल मिलने के बाद लड़कियां भी कुश्ती व अन्य खेल खेलने लगी हैं. उन्होंने कहा कि देश में खेलों को बढ़ावा मिल रहा है, हालांकि संसाधनों की कमी है. सरकारों को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. देश में प्रतिभा की कमी नहीं है. सरकारों की तरफ से हाल ही में शुरू किए गए खेलों के कार्यक्रम से युवाओं को फायदा मिलेगा.

युवाओं को दिया संदेश:युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि लड़का हो या लड़की सभी समान हैं. देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बारे में कहा कि उनसे मिलने के बाद मोटिवेशन मिलता है व खेलने के लिए नई ऊर्जा मिलती है. आने वाले समय में एशियन खेल अन्य खेलों में बेहतर प्रदर्शन करें व देश को मेडल दिलवाएं.

जबकि बबीता फोगाट ने कहा कि लड़कियों को खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए. वह हर तरह से सक्षम होती हैं. कोई आपके साथ गलत हरकत करे तो उस को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले एक समय में यह कहावत थी कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन अब ऐसा नहीं है. खेल कूद में युवा कामयाब हो सकते हैं. माता-पिता से अपने मन की बात कहनी चाहिए. वह हमेशा बच्चों की मदद करते हैं. खेलों में बहुत ऑप्शन हैं, लेकिन उसके लिए फोकस रखना होगा. फोकस रहेगा तो युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. बबिता फोगाट ने कहा कि राजनीति एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप आम लोगों की समस्याओं को देश के सामने रख सकते हैं. इसलिए राजनीति में आई हूं. वह भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं और पार्टी के अनुसार काम कर रहीं हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details