चंडीगढ़: तापमान में गिरावट आनी शुरू हो चुकी है जिसे सर्दी की शुरुआत माना जा रहा है. वहीं पंजाब और हरियाणा के लिए मौसम विभाग की माने तो अभी सर्दी चरम सीमा पर नहीं होगी. बादलों के बने रहने और तेज हवाओं के चलने से अभी तापमान में उतनी ज्यादा गिरावट नहीं आई, जितनी कि आम सर्दी के दिनों में देखी जाती है, लेकिन मौसम के बदलते रुख के साथ जैसे तेज हवाएं चल रही हैं तो उसमें एयर क्वालिटी में सुधार होगा.
धुंध पड़ने के आसार कम
फिलहाल कोहरा और धुंध पड़ने के आसार कम ही हैं. हालांकि आने वाले दिनों में सुबह और रात को हल्का कोहरा पड़ने की संभावना है. गहरा कोहरा पड़ने के लिए 5 डिग्री के आसपास का तापमान जरूरी होता है लेकिन फिलहाल चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है.