चंडीगढ़: हरियाणा में गांव की जनता का एक साल से अधिक वक्त से पंचायत चुनावों को लेकर चल रहा इंतजार जल्द खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है. यानि ग्रामीण इलाके की छोटी सरकार को बनाने के लिए (पंचायत चुनाव) लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल बीते साल 23 फरवरी को समाप्त हो गया था. लेकिन पंचायत चुनावों का मामला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित है. 17 अप्रैल के बाद होगी मामले की अगली सुनवाई प्रस्तावित है.
हरियाणा सरकार ने पंचायती राज एक्ट में महिला आरक्षण (50 प्रतिशत) सहित कुछ अन्य संशोधन किए हैं. जिसको लेकर हाईकोर्ट में 13 याचिकाएं दायर कर चुनौती दी गई है. इस मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट ने अवकाश के बाद यानी 17 अप्रैल के बाद सुनवाई करने का आदेश देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी. जिससे यह साफ हो गया कि अभी कुछ और महीने हरियाणा में ग्रामीण सरकार को बनने में लगेंगे.
एक साल से ज्यादा समय से पंचायत चुनावों का इंतजार- इस मामले में प्रदेश सरकार ने एक अर्जी दायर कर चुनाव के लिए हाई कोर्ट से इजाजत मांग रखी है. हरियाणा सरकार ने दायर अर्जी में कहा है कि पिछले साल 23 फरवरी को ही पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इसलिए जल्द ही चुनाव कराए जाने चाहिए. लेकिन पंचायती राज एक्ट के दूसरे संशोधन के कुछ प्रावधानों को हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर कर चुनौती दी गई है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव पर बोले ग्रामीण, 'किसान आंदोलन का बहाना बनाकर चुनाव टाल रही सरकार'
आरक्षण के प्रावधानों को लेकर दायर हुई याचिकाएं- भले ही आरक्षण के प्रावधानों को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं दी गई हो, लेकिन सरकार ने चुनाव करवाने के लिए इजाजत मांग रखी है. बावजूद इसके अभी तक सरकार ने कोई नोटीफिकेशन इसको लेकर नहीं की है. वहीं अब मामले की सुनवाई अप्रैल के तीसरे सप्ताह से पहले न होने की वजह से जल्द चुनावों के होने की उम्मीद भी कम ही दिखाई दे रही है. यानी एक साल से अधिक वक्त के बाद भी ग्रामीण सरकार जल्द बनती दिखाई नहीं दे रही है.
ग्रामीण इलाकों के विकास कार्यों पर असर- प्रदेश में पंचायत चुनाव न होने से ग्रामीण इलाकों में होने वाले विकास कार्यों पर असर होना लाजमी है. हालांकि इस सबके बीच ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य न रुके इसके लिए सरकार भी अपनी ओर से प्रयास कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव के स्तर पर कमेटियां बनाने की घोषणा की थी. जिनके पास पंचायत चुनाव न होने तक गांव के विकास कार्यों को लागू करने की जिम्मेदारी रहेगी. इसके लिए अधिकाारियों की तैनाती भी की गई थी।
क्या कहते हैं पिछली पंचायत के सरपंच?- इधर इस मामले में पानीपत के महमदपुर गांव के सरपंच रहे जिन्दर सिंह चीमा का कहना है कि विभाग की तरफ से भी उनके गांव में कार्यकाल खत्म होने के पश्चात एक रुपए तक का भी विकास कार्य नहीं हुआ. सरपंच ने कहा कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव सरकार को करवाने चाहिए ताकि ग्रामीण परिवेश में विकास की रफ्तार धीमी न हो. वे कहते हैं कि गांव में पीने के पाइप लाइन सैकड़ों जगह से टूट चुके हैं, गांव की कोई भी इनकम नहीं है. ना ही किसी प्रकार की कोई पंचायती जमीन जिससे गांव के विकास कार्य करवाए जा सके.