हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आखिर कब हरियाणा के लोगों को मिलेगी लॉकडाउन में ज्यादा ढील, अनिल विज ने दिया जवाब - हरियाणा लॉकडाउन में ढील

हरियाणा में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में सरकार की तरफ से कुछ ढील दी गई है. ऐसे में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में जब तक कोविड पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे नहीं आती, तब तक लोगों को ज्यादा ढील नहीं दी जा सकती.

when-will-the-people-of-haryana-get-more-relaxed-in-lockdown-anil-vij-replied
आखिर कब हरियाणा के लोगों को मिलेगी लॉकडाउन में ज्यादा ढील

By

Published : May 24, 2021, 5:36 PM IST

Updated : May 24, 2021, 9:14 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में सरकार की तरफ से कुछ ढील दी गई है. लेकिन अभी भी हरियाणा में लोगों पर कई पाबंदियां हैं. ऐसे में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में अभी तक कोविड पॉजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत के आसपास है. जब तक यह 5 प्रतिशत से नीचे नहीं आती, तब तक लोगों को ज्यादा ढील नहीं दी जा सकती.

अनिल विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित आसपास के अन्य राज्यों में पूरी तरह से लॉकडाउन है, लेकिन यहां लोगों की अपील पर कुछ राहत दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इंजेक्शन की कमी को पूरा किया जा रहा है.

आखिर कब हरियाणा के लोगों को मिलेगी लॉकडाउन में ज्यादा ढील, अनिल विज ने दिया जवाब

अनिल विज के मुताबिक हमारे पास 2 दिन पहले 550 वायल्स आई थी. उससे पहले 600 वायल्स हमने व्यवस्था की थी. उम्मीद है जल्दी ही पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन भी मिलेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन को विपक्षी दलों द्वारा समर्थन देना उनकी नकारात्मक राजनीति का परिचायक है. विपक्षी दलों को चाहिए कि वे किसानों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें-31 मई तक बढ़ा हरियाणा में लॉकडाउन, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें

Last Updated : May 24, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details