चंडीगढ़:हरियाणा में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में सरकार की तरफ से कुछ ढील दी गई है. लेकिन अभी भी हरियाणा में लोगों पर कई पाबंदियां हैं. ऐसे में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में अभी तक कोविड पॉजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत के आसपास है. जब तक यह 5 प्रतिशत से नीचे नहीं आती, तब तक लोगों को ज्यादा ढील नहीं दी जा सकती.
अनिल विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित आसपास के अन्य राज्यों में पूरी तरह से लॉकडाउन है, लेकिन यहां लोगों की अपील पर कुछ राहत दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इंजेक्शन की कमी को पूरा किया जा रहा है.