चंडीगढ़:कोरोना को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने इस हफ्ते भी वीकेंड लॉकडाउन (Chandigarh weekend lockdown) लगाने का एलान किया है.
वीकेंड लॉकडाउन शनिवार, 5 जून को सुबह 5 बजे से सोमवार, 7 जून को सुबह 5 बजे तक रहेगा. बता दें कि, अभी चंडीगढ़ में कोरोना के 1135 एक्टिव केस हैं. शहर में अब तक 762 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, अब तक 60,399 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.
ये भी पढें-मिल्खा सिंह की हालत में सुधार, अस्पताल के सूत्रों ने दी ईटीवी को जानकारी
स्वास्थ्य विभाग अब तक 5,16,329 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है. 4,54,706 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक 58,502 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं अब तक 3,65,981 लोग टीकाकरण करा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: बच्चे को कुत्ते ने काटा तो जमकर हुआ विवाद, पूर्व पार्षद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप