हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Weather Update of Haryana: हरियाणा में आज साफ रहेगा मौसम, 13 और 14 जुलाई को जमकर बरसेंगे बादल - Monsoon In Haryana

हरियाणा में आखिरकार राहत की बारिश शुरू हो गई (Rain In Haryana) है. कई शहरों में मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को बारिश हुई. हालांकि आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन 13 और 14 जुलाई को बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

Weather Update of Haryana
Weather Update of Haryana

By

Published : Jul 11, 2022, 7:57 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को अब राहत मिली है वहीं पानीपत, करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र सहित कुछ शहरों में आज भी बादल छाए हुए हैं. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. वहीं, आज मौसम साफ रहने संभावना है. जबकि 13 और 14 जुलाई को बारिश हो सकती है. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग चंडीगढ़ ने 13 और 14 जुलाई को बरसात की उम्मीद जताई है. हर छह घंटे के बाद परिस्थतियां बदल रही हैं. यही कारण है कि मौसम विभाग भी लगातार मौसम की जानकारी अपडेट कर रहा है. पहाड़ों में जिस तरह से बरसात और बादल फटने जैसी घटनाएं हो रही हैं, उसे लेकर भी विभाग उम्मीद लगाए है कि हरियाणा व पंजाब में भी अच्छी बारिश हो सकती है.

इन जिलों में बदला मौसम:चंडीगढ़ में रविवार को हुई बारिश के बीच हरियाणा के कई अन्य जिलों के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला (Weather Update Haryana) है. प्रदेश के कई जिलों में भी महदज बूंदाबादी ही हुई, लेकिन उससे मौसम काफी सुहावना हो गया. मौसम विभाग की माने तो अंबाला सहित उत्तर हरियाणा के अन्य जिलों में आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावनाएं हैं. 13 और 14 जुलाई को अंबाला में बारिश की अच्छी संभावनाएं हैं. इसके अलावा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, यमुनानगर में भी तेज बारिश (Rain In Haryana) होगी.

बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं:हरियाणा में मानसून (Monsoon In Haryana) को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगालखाड़ी की तरफ से नमी वाली हवाओं के उत्तराखंड की तरफ से आने से हरियाणा के उत्तर क्षेत्र के जिलों यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला, चंडीगढ़, कुरूक्षेत्र, करनाल में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम सी बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है.

तेज बारिश की संभावना: हिसार कृषि विश्वविद्यालय (Hisar Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि मानसून टर्फ जैसलमेर कोटा, जबलपुर, कलिंगापट्नम से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इसी वजह से बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आने की और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं राज्य की तरफ आने की संभावना बन रही है. इस प्रभाव की वजह से 13 और 14 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details