चंडीगढ़:यूटी में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. पिछले एक हफ्ते में ही चंडीगढ़ के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच चुका है जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
इस बारे में हमने चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है जबकि दिन के वक्त हवा और कोहरा पड़ने से अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है.
इसके अलावा हरियाणा के पश्चिमी जिलों में भी तापमान काफी कम हो गया है. कम तापमान इसी तरह जारी रहेगा. सुबह और शाम के वक्त ज्यादा कोहरा पड़ने की संभावना है जिस वजह से दिन का तापमान भी कम रहेगा.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ः सुखना लेक की तर्ज पर सेक्टर 42 की लेक पर शुरू होगी बोटिंग
उन्होंने कहा कि पहाड़ों में बर्फबारी होने की वजह से चंडीगढ़ का तापमान कम हुआ है क्योंकि बर्फबारी होने के बाद ठंडी हवा पहाड़ों से बहकर चंडीगढ़ की ओर आ रही है. इसके अलावा कोहरा पड़ने से भी ठंड ज्यादा बढ़ गई है. चंडीगढ़ में आने वाले दिनों में भी न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक रहने की संभावना है.
चंडीगढ़ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहेगा. रविवार को चंडीगढ़ में बादल छाने की संभावना है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: कोरोना की भेंट चढ़ा गुलदाउदी शो, रोज फेस्टिवल पर भी लटकी तलवार