चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार को राज्यसभा की 2 सीटों के लिए मतदान होना है. जिसमें से 1 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार की जीत निश्चित है. लेकिन दूसरी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन और निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के बीच कड़ी टक्कर है. इसलिए हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव पर सभी राजनीतिक जानकारों की नजर टिक गई है. 2016 के राज्यसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर कांग्रेस में खलबली है. कांग्रेस को कुछ नाराज विधायकों के क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है.
हरियाणा राज्यसभा चुनाव का मतदान- राज्यसभा चुनाव निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा सचिव आरके नांदल ने बताया कि सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो शाम 4 बजे तक चलेगी. 4 बजे के बाद इसकी रिपोर्ट केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेजी जायेगी. चुनाव आयोग से निर्देश मिलने के बाद 5 बजे काउंटिंग शुरू होगी. काउंटिंग होने के बाद एक बार फिर इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी जायेगी. उसके बाद जब आखिर में चुनाव आयोग से निर्देश मिल जायेगा तब अंतिम नतीजा घोषित किया जाएगा. इलेक्शन कमीशन ने निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए 2 आब्जर्वर नियुक्त किये हैं. एक केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से और दूसरा राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त को भी आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही आरके नांदल ने ये भी बताया कि हम एक स्पेशल अधिकरी को नियुक्त करेंगे. इलेक्शन कमीशन की ओर से जो पेन दिया गया है उसे क्रम अनुसार विधायकों को दिया जाएगा और मार्किंग के बाद वापस ले लिए जाएगा. विधायकों को बता दिया गया है कि उनके पेन और मोबाइल फोन बाहर ही रहेंगे.
एक तरफ जहां हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं गुरुवार को दिन भर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा विधायकों से समर्थन के लिए साधने में लगे रहे. अभी तक महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जिसको देखते हुए उनसे मिलने को निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के पिता और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा भी उनके घर पहुंचे थे. हालांकि बलराज कुंडू ने कहा है कि वह सुबह ही वोट डालने से पहले अपने पत्ते सबके सामने खोलेंगे.