चंडीगढ़/सोनीपत:हरियाणा की एक मात्र विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर मंगलवार को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी-जेजेपी ने संयुक्त रूप से अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है. खास बात ये है कि बरोदा सीट पर कभी भी बीजेपी ने जीत दर्ज नहीं की है.
54 गांव के डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोटिंग
बरोदा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1 लाख 78 हजार 250 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 98 हजार 580 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या करीब 80 हजार है. जातीय समीकरण की बात करें तो यहां जाट मतदाता 94 हजार हैं. ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 21 हजार है. एससी मतदाताओं की संख्या 29 हजार है. वहीं ओबीसी मतदाताओं की संख्या 25 हजार है.
दांव पर हुड्डा परिवार की प्रतिष्ठा
बरोदा में कांग्रेस ने इंदु नरवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त पर दोबारा दांव खेला है. इनेलो ने अपने पुराने उम्मीदवार जोगिंदर मलिक को इंदु और योगेश्वर के मुकाबले रण में उतारा है. बीजेपी के बागी पूर्व सांसद राजकुमार सैनी भी यहां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. करीब पौने दो लाख मतदाताओं और 54 गांव वाले बरोदा हलके में लोग इस बार बिजली, पानी रोजगार के मुद्दे पर मतदान करेंगे.