हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में 28 साल बाद सबसे कम मतदान, 1991 में हुआ था 65.86 फीसदी मतदान - टोहाना विधानसभा क्षेत्र

हरियाणा में इस बार 1991 के बाद सबसे कम मतदान हुआ है. प्रदेशवासी इस बार अपने घरों से कम निकले और 68.47 फीसदी ही मतदान किया.

voting decrease in haryana

By

Published : Oct 22, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 4:30 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाये तो शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है. लेकिन इस बार हरियाणा वासियों ने 1991 के बाद सबसे कम मतदान किया है. 2014 के मुताबिक तो हरियाणा में काफी कम मतदान हुआ है.

1991 के बाद सबसे कम मतदान
हरियाणा में 1991 के बाद ये सबसे कम मतदान है. 1991 में हरियाणा में 65.86 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन उसके बाद प्रदेश वासियों ने हर बार बढ़-चढ़कर मतदान किया. लेकिन 2019 के इस विधानसभा चुनाव में हरियाणा के लोगों ने उतनी वोटिंग नहीं की. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि वो रिकॉर्ड इस बार टूटेगा जो 2014 में बना था. 2014 में 76.13 प्रतिशत मतदान हरियाणा में हुआ था. लेकिन इस बार मात्र 68.47 फीसदी ही मतदान हुआ.

हरियाणा में 28 साल बाद सबसे कम मतदान, 1991 में 65.86 फीसदी मतदान

सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान वाली सीट
हरियाणा में सबसे ज्यादा मतदान ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. जहां 83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इस विधानसभा से इनेलो के अभय चौटाला 2014 में विधायक बने थे और इस बार भी वो किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा टोहाना विधानसभा में भी 80 फीसदी से ज्यादा 80.56 फीसदी मतदान हुआ है. यहां से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला चुनाव मैदान में हैं और 2014 में भी उन्होंने ही जीत दर्ज की थी. फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 49.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

किस जिले में सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान
सिरसा जिले में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है. यहां 76.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. और फरीदाबाद जिले में सबसे कम 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

1967 से अब तक हरियाणा में मतदान प्रतिशत

वर्ष कुल मतदाता मतदान प्रतिशत
1967 43,87,980 72.65
1968 45,52,539 57.26
1972 50,91,082 70.46
1977 59,38,821 64.46
1982 71,52,281 69.87
1987 87,00,628 71.24
1991 97,31,912 65.86
1996 1,11,55,242 70.54
2000 1,11,53,183 69.01
2004 1,27,35,888 71.96
2009 1,31,16,965 72.29
2014 1,63,03,742 76.13

कम मतदान के क्या मायने ?
हरियाणा में इलस बार कम मतदान होना किस ओर इशारा करता है इसको लेकर कई राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इससे सत्ता पक्ष को फायदा हो सकता है आमतौर पर माना जाता है कि जब किसी को हराना होता है तब बड़ी संख्या में मतदाता बाहर निकलते हैं. लेकिन जब भी कम मतदान होता है तो ज्यादातर ये देखा गया है कि मौजूदा स्थिति ही बरकरार रहती है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details