हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा रोडवेज को 'मनोहर' सौगात, जल्द ही बेड़े में शामिल होगी वॉल्वो और मिनी बस

हरियाणा रोडवेज में जल्द ही नई मिनी व वॉल्वो बस शामिल होंगी. बस खरीद के लिए हाई परचेज कमेटी से हरी झंडी भी मिल गई है.

volvo and mini bus will be included in haryana roadways
हरियाणा रोडवेज को 'मनोहर' सौगात

By

Published : Dec 25, 2019, 3:28 PM IST

चंडीगढ़:मनोहर सरकार हरियाणा रोडवेज का बेड़ा बढ़ाने की तैयारी में है. जल्द ही इस बेड़े में नई मिनी व वॉल्वो बस शामिल होंगी. बस खरीद के लिए हाई परचेज कमेटी से हरी झंडी भी मिल गई है.

हरियाणा रोडवेज को 'मनोहर' सौगात

150 मिनी बसें रोडवेज बेड़े में होंगी शामिल
प्रदेश में जल्द ही रोडवेज के बेड़े में डेढ़ सौ मिनी बसें शामिल की जाएंगी. इन बसों को मोरनी की पहाड़ियों के अलावा देहात में कम चौड़ी सड़कों या छोटे रूटों पर चलाया जाएगा. रोडवेज की बसों की संख्या 600 और बढ़ाई जाएगी. इसकी प्रक्रिया जारी है.

18 वॉल्वो बसों का भी मिला अप्रूवल
रोडवेज को जल्द 18 नई वॉल्वो बस अभी मिलने जा रही है. जिसकी खरीद को अप्रूवल मिल चुका है फिलहाल जो वॉल्वो बसें रूटों पर चल रही हैं उनमें से काफी की मियाद खत्म हो चुकी है. मंजूरी मिलने के बाद अब करीब 1 महीने के अंदर अंदर यह बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. वहीं पुरानी बसों को रूट से हटाया जाएगा.

ओपी चौटाला सरकाल ने लाया था मिनी बसों का कॉन्सेप्ट
बता दें इससे पहले मिनी बसों का कॉन्सेप्ट पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की सरकार में लाया गया था. लेकिन उस समय यह प्रयोग सफल नहीं हो पाया और रोडवेज के बेड़े से सभी मिनी बसें धीरे-धीरे हटा दी गई.

ये भी पढ़ें: लुटेरों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, देसी कट्टे के नोक पर की थी लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details