हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ना वर्दी की इज़्ज़त, ना कोरोना की फिक्र, गाड़ी के अंदर दारू पार्टी कर रहे पुलिसकर्मी - चंडीगढ़ पुलिस वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कार के अंदर पुलिसकर्मी कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

chandigarh police viral video
chandigarh police viral video

By

Published : Jun 2, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 3:39 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ पुलिस के कई कारनामों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ है. जिसमें गाड़ी में सवार चालक और चार पुलिसकर्मी एक पंजाबी गीत की धुन पर खूब मस्ती कर रहे हैं. इन लोगों ने ना तो मास्क पहना है, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा है. वीडियो को देखकर ये भी लग रहा है कि इन लोगों ने शराब भी पी रखी हो.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारी हरकत में आए, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि गाड़ी की अगली सीट पर बैठे चालक और उसके बगल में बैठे पुलिसकर्मी ने ना तो मास्क पहना है और ना सीट बेल्ट.

कार में नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे चंडीगढ़ पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें-VIDEO: गुरुग्राम में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा

वहीं पिछली सीट पर तीन और पुलिसकर्मी बिना मास्क के बैठे हैं. अधिकारियों के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया तो जांच की गई. पता चला कि ये पुलिसकर्मी सारंगपुर थाना क्षेत्र में तैनात हैं. पूछताछ में इन्होंने बताया कि एक इंस्पेक्टर की सेवानिवृत्ति पर खुशी मना रहे थे. इसके बाद उच्च अधिकारी ने उन्हें आगे से ऐसा ना करने की नसीहत देकर छोड़ दिया.

हालांकि इस मामले में पुलिस कर्मियों के कई तरह के चालान भी बनते हैं, लेकिन जानकारी मिली है कि पुलिस विभाग की ओर से कर्मचारियों का सिर्फ मास्क का चालान किया जाएगा. इसके अलावा कोई चालान नहीं किया जा रहा. जबकि अगर कोई आम आदमी इस तरह पकड़ा जाता है तो उसके कई तरह के चालान किए जाते हैं जैसे गाड़ी में ऊंची आवाज में म्यूजिक बजाते हुए पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का चालान आदि.

ये भी पढे़ं-हेड कॉन्स्टेबल से नहीं देखी गई वृद्ध की दयनीय हालत, थाने में नहलाया, कपड़े दिए और फिर खाना खिलाया

Last Updated : Jun 2, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details