चंडीगढ़: यूनिवर्सिटी में सुबह वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से शुरू हुई थी लेकिन मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना से पहले सोई संगठन के छात्रों ने एबीवीपी के सदस्य के साथ मारपीट की. घायल छात्र को सेक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में ABVP और SOI में हुई मारपीट, एक छात्र घायल - एबीवीपी छात्रसंघ चुनाव
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज मतदान हुआ. मतदान के दौरान छात्र संगठनों में झगड़ा हुआ जिसमें एक छात्र घायल हो गया है.
panjab university student election
बता दें कि छात्र राजनीति के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी में हर साल चुनाव होते हैं और यह चुनाव सितम्बर के पहले हफ्ते में करवाये जाते हैं. इस बार चुनाव के लिए 167 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इस छात्रसंघ चुनाव में मुख्य मुकाबला एबीवीपी, एनएसयूआई और लेफ्ट समर्थित एसएफएस के बीच माना जा रहा है.
छात्र संघ चुनाव को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 1008 जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. हालांकि फिर भी छात्र संगठनों में झगड़ा हुआ.