चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वतन वापस लाना लगातार जारी है. इसके तहत रविवार को चंडीगढ़ में दो फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची. एयर इंडिया की फ्लाइट शारजाह और स्पाइसजेट की फ्लाइट यूएई से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड हुई.
एयर इंडिया की फ्लाइट के द्वारा शारजाह में फंसे 167 लोगों को वापस लाया गया. जबकि स्पाइसजेट की फ्लाइट से 174 लोग यूएई से चंडीगढ़ पहुंचे. इन यात्रियों में चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों के लोग शामिल थे. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप और थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया. जिसके बाद उन्हें उनके गृह राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया.