चंडीगढ़:वंदे भारत मिशन के तहत अब तक विदेशों में फंसे हजारों भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है. इसी के तहत गुरुवार को गो एयर की फ्लाइट कुवैत से चंडीगढ़ पहुंची. जिसमें 183 यात्रियों को लाया गया.
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सबसे पहले इन यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें आगे जाने दिया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों ने उन्हें उनके गृह राज्यों के लिए रवाना किया. जहां पर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. पंजाब में विदेशों से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जबकि हरियाणा में यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है.
इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाता है. ज्यादातर यात्री पीपीटी पहने हुए थे. वतन वापसी पर यात्रियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.